शनिवार, अक्टूबर 03, 2009

कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया...

कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया ।

बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया ॥


हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को ।

क्या हुआ आज, यह किस बात पे रोना आया ?


किस लिए जीते हैं हम, किसके लिए जीते हैं ?

बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया ॥


कौन रोता है किसी और की ख़ातिर, ऐ दोस्त !

सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया ॥


रचनाकार: साहिर लुधियानवी

2 Responzes:

बवाल ने कहा…

अच्छी याद दिलाई भाई। कुछ अपनी भी कहें।

रामकृष्ण गौतम ने कहा…

Bas Saab, hamara to esa hi hai. Jo bhi rachnayen pasand aa jati hain, jhta hi blog pe daal dete hain taki log bhi padh saken!

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Blogspot Templates by Isnaini Dot Com. Powered by Blogger and Supported by Best Architectural Homes