घर से निकले थे हौसला करके!
लौट आए ख़ुदा-ख़ुदा करके!!
दर्द-ऐ-दिल पाओगे वफ़ा करके!
हमने देखा है तज़ुरबा करके!!
लोग सुनते रहे दिमाग़ की बात!
हम चले दिल को रहनुमा करके!!
जिंदगी तो कभी नहीं आई!
मौत आई ज़रा-ज़रा करके!!
किसने पाया सुकून दुनिया में!
जिंदगानी का सामना करके!!
पता लेकिन इसे मैंने मशहूर ग़ज़ल गायक
जगजीत सिंह जी की आवाज़ में सुना है!)